बकरियां चराने के दौरान हुई गायब 15 साल की बच्ची का अपहरण

0
443
2071263 untitled 141 copy
2071263 untitled 141 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अजमेर जिले में 15 साल की नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने टॉडगढ़ थाने में एक व्यक्ति पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर डरा धमका कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टॉडगढ़ थाना पुलिस के अनुसार थाने पर 40 वर्षीय पीड़ित मां ने उपस्थित होकर एक शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 15 साल की बेटी सुबह 10 बजे के करीब बकरियां चराने के लिए गई। जो वहां से अचानक लापता हो गई। परिवार द्वारा हर जगह उसका पता करने की कोशिश की गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित मां ने शिकायत में बताया कि उन्हें पता चला है कि तेजपाल नागर नाम के व्यक्ति ने अपने सहयोगी महेंद्र सिंह और मुकेश के साथ मिलकर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर डरा धमका कर अपहरण कर अपने साथ ले गए है। पीड़ित मां ने बताया कि आरोपी उसकी बच्ची के साथ गंभीर आपराधिक वारदात कर सकते हैं। मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। टॉडगढ़ थाना पुलिस ने परिवादी से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here