करीना कपूर के साथ धक्का मुक्की हुई डर गई थी करीना कपूर

0
453
kareena1623908262 1641198655
kareena1623908262 1641198655

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – सोमवार सुबह करीना कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए लंदन रवाना हो रही थीं. जैसे ही करीना कपूर खान एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं, फैंस की भीड़ ने एक्ट्रेस को घेर लिया. करीना संग सेल्फी लेने के लिए लोग क्रेजी नजर आए. करीना के साथ धक्का मुक्की करने लगे. करीना को अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए फैंस इतने उतावले नजर आए कि उन्होंने एक्ट्रेस को असहज फील कराया. करीना कपूर खान का किसी ने बैग खींचा तो कोई सेल्फी के लिए जबरदस्ती उनके पास आता दिखा. करीना का ये वीडियो वायरल हो रहा है. एक फ्रेम ऐसा भी है जिसमें वे फैंस की ऐसी हरकत देख डरी हुई नजर आ रही हैं. मगर भीड़ के बीच फंसीं करीना ने अपना सब्र बनाए रखा. वो जरा भी गुस्सा नहीं हुईं. करीना ने इतना सब होने के बावजूद फैंस को निराश नहीं किया. कभी हंसते हुए तो कभी पाउट बनाकर पोज दिया. जितना धैर्य करीना ने इन बेकाबू फैंस संग दिखाया है उसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फैंस को तमीज से पेश आने की भी सलाह दी है. एयरपोर्ट पर करीना कपूर कूल लुक में पहुंची थीं. वे व्हाइट स्वेटर, व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट ट्रैकपैंट्स में नजर आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना लंदन डायरेक्टर हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए निकली हैं. ये मर्डर थ्रिलर है, जिसे करीना कपूर प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इसके अलावा करीना ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X’ के हिंदी वर्जन में नजर आएंगी. करीना की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. फैंस को उम्मीद है करीना अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स से धमाल मचाएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here