हार पर शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान, बोले- चुनावी प्रक्रिया में थीं खामियां।

0
463
2ANI 20211117198 0 1639298712782 1652876561155
2ANI 20211117198 0 1639298712782 1652876561155

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी जीत हासिल की है. उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट हासिल हुए हैं. अब खड़गे की इस जीत पर शशि थरूर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है. उन्होंने एक तरफ उन्हें बधाई दी है, वहीं इस बात पर भी जोर दिया है कि पार्टी को आगे ले जाने का काम कार्यकर्ता करता है. हार पर शशि थरूर का पहला बयान शशि थरूर कहते हैं कि मुझे जितना समर्थन मिला, मैं उससे खुश हूं. मुझे 1000 वोट के करीब मिले हैं. जिस तरह का मुझे मॉरल सपोर्ट भी मिला, मैं हमेशा कर्जदार रहने वाला हूं. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दे दी है. अब थरूर ने जीत की बधाई जरूर दी है, लेकिन वे नतीजों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. उनके मुताबिक कुछ खामियां तो थीं. जब काउंटिंग जारी थी, तब भी उनकी तरफ से ये मुद्दा उठाया गया था. इस बारे में शशि थरूर ने कहा कि जब आप खुद कोई मैच खेल रहे होते हैं और गेंद पिच पर काफी उछल रही होती है, तब आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता, आपको बल्लेबाजी करनी होती है. हमे कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने खड़गे की जीत पर ये भी कहा है कि पार्टी का पुनरुद्धार आज से शुरू हो रहा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी आगे बढ़ेगी और मजबूती के साथ काम करेगी. जब थरूर से गांधी परिवार की भूमिका पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने मुझे जो कहा था, मैंने उसे ही माना.असल में ऐसा कहा गया था कि अध्यक्ष चुनाव के दौरान गांधी परिवार द्वारा खड़गे का समर्थन किया गया. अब थरूर ने उन अटकलों पर अपनी सफाई दी है.खड़गे की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस वैसे कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने अपनी पहली मीडिया बातचीत में ही बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. वे कहते हैं कि दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार सिर्फ बात ही करती है, काम बिल्कुल नहीं करती. उन्होंने कहा कि बीजेपी पर थोथा चना बाजे घना का मुहावरा फिट बैठता है. उन्होंने कहा कि फासिस्ट ताकतों से हमें लड़ना है नहीं तो देश तानाशाही की भेंट चढ़ सकता है. देश हमें विनाशकारी ताकतों को मिटाना है. हमें देश के लोकतंत्र को खत्म करने वालों के खिलाफ लड़ना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here