गेटमैन बर्ख्वास्त रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर सोने चला गया।

0
439
2161215 untitled 56 copy
2161215 untitled 56 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – महोबा जिले में ड्राइवर की सूझबूझ से एक यात्री ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग का गेटमैन पटरियों के बीच में लाल झंडा लगाकर ड्यूटी के दौरान सो गया था. दूर से ही लोको पायलट की नजर लाल झंडे पर पड़ गई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोककर बड़े हादसे को टाल दिया. इतना ही नहीं, ट्रेन के इंजन ड्राइवर और स्टाफ ने क्रॉसिंग के पास सो रहे गेटमैन को जगाकर पटरी के दोनों ओर गेट बंद करवाए, तब ट्रेन झांसी के लिए रवाना हो सकी. यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है. इस लापरवाही के लिए गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है. गुरुवार दोपहर 2:00 बजे का यह मामला है. प्रयागराज से झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जब कुलपहाड़ स्टेशन के लाड़पुर स्थित गेट नंबर 418 के पास पहुंची तो वहां तैनात गेटमैन धरमवीर सो रहा था जबकि ट्रेन के गुजरने का समय हो चुका था. लेकिन बावजूद उसे इसकी कोई चिंता नहीं थी. ट्रेन के लोको पायलट ने जब लाल झंडी और गेट खुला देखा तो दूर से ही तत्काल कई बार हॉर्न बजाए, मगर गेट बंद न देख उसने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को वहीं रोक दिया। इसके बाद ट्रेन से उतरे स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा तो ड्यूटी में तैनात गेटमैन धरमवीर सो रहा था. लापरवाह गेटमैन की सूचना कंट्रोल मैसेज के अधिकारियों को भेजी गई. इसके बाद रेलवे के आला अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए. पूरे मामले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने मौके का निरीक्षण भी किया. इस मामले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here