MP में डेंगू को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक दिवाली के बाद चलेगा विशेष अभियान दिए ये अहम निर्देश।

0
281
four people positive in dengue report from lucknow report from lucknow amid corona crisis 1604563310 1
four people positive in dengue report from lucknow report from lucknow amid corona crisis 1604563310 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मध्यप्रदेश में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट डॉक्टरों के साथ बैठक की। इस दौरान प्राइवेट डॉक्टरों समेत सभी अस्पतालों को जरूरी निर्देश दिया है। बैठक में बताया गया कि दीपावली के बाद विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत डेंगू से बचने के उपाय और इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी।स्वास्थ्य विभाग ने बैठक में कहा कि अब निजी अस्पतालों को डेंगू के हर मरीज का ब्यौरा देना होगा। सीएमएचओ कार्यालय तक मरीजों की सभी आवश्यक जानकारी पहुंचानी होगी। साथ ही निजी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों की संख्या न छुपाने का कड़ा निर्देश दिया गया, ताकि डेंगू की निगरानी आसानी से की जा सके।इसके अलावा सभी अस्पतालों को ट्रीटमेंट गाइडलान पालन करने के भी निर्देश दिए गए है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। वहीं दीपावली के बाद प्रदेशभर में डेंगू से बचाव और उसके इलाज के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here