जयगुरुदेव नामध्वनि को विश्वास के साथ बोलोगे तो हर मर्ज में मिलेगा आराम।

0
484
FB IMG 1667626257998
FB IMG 1667626257998

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अभी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से जहां उज्जैन से आए हुए त्रिकालदर्शी सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने 4 नवंबर 2022 प्रात: दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर प्रसारित लाइव संदेश में बताया कि मैं देख रहा हूं कि बहुत लोग दुखी हैं। कोई चैलेंज करें तो मैं बता सकता हूं। एक-एक को कहां तक उपाय बताया जा सकता है इसलिए सबके लिए उपाय बता देता हूं। कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं होता है। गुरु महाराज के टाइम के हैं पुराने नामदानी, एक ही बात को कई बार पूछते हैं लेकिन जो (उपाय) बताया जाता है उसको करते नहीं हैं। खाने-पीने की बदपरहेजी या मौसम के बदलाव से हुए रोग तो दवा से ठीक हो जाते हैं लेकिन जो जान-अनजान में बने कर्म की तकलीफ दवा से नहीं जाती। दवा और दुआ जरूरी है। तकलीफ आवे ही नहीं, उसके लिए जयगुरुदेव नामध्वनि आप बोलना और बोलवाना शुरू कर दो। दवा और दुआ तो दोनों काम करते हैं। जो काम दवा नहीं करती, वह काम दुआ कर जाती है। कहते हैं- जब कामिल मुर्शिद मिलते हैं तो बात खुदा से होती है। दुआ काम करेगी। दवा भी ले लो, विश्वास के लिए। गुरु महाराज ने दया किया, बहुत से लोग ठीक हो गए। ऐसे बोलना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here