बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -भीलवाड़ा / स्थानीय चपरासी कॉलोनी में रहने वाले मारवा का खेड़ा दौलतगढ़ निवासी मुबारिक हुसैन मंसूरी वल्द मोहम्मद हुसैन मंसूरी के हज ए बैतुल्लाह के सफर पर जाने की खुशी में साला जी बाबू भाई मंसूरी के आवास पर सुभाष नगर भाईचारा कमेटी ने मंसूरी दंपति को बधाई देकर फूल माला और साफा बंधवाकर शानदार दस्तारबंदी की ।
मंसूरी दंपति 3 मई 2025 को जयपुर हवाई अड्डे से जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे जो 51 दिन की मजहबी यात्रा के दौरान मक्का और मदीना में अपने हज के सभी अरकान पूरे करेंगे ।
खुशी के इस मौके पर कमेटी के सदर नाहर का कायमखानी और पत्रकार शहजाद खान ने साफा बंधवाने की रस्म अदा की मस्जिद के इमाम अब्बू जफर सिद्दीकी एवं कमेटी के जर्नल सेकेट्री डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी, नायब सदर फूले खां कायमखानी, बाबू भाई मंसूरी, खजांची फखरुद्दीन शेख, फिरोज खां कायमखानी, कमालुद्दीन पठान सहित कब्रस्तान कमेटी के पूर्व सदर शकील अंसारी ने गुलपोशी कर कामयाब सफर के लिए दुआ की ओर उन्हें मुबारकबाद दी ।