विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति राधा सखी की बहनों द्वारा आज देवउठनी एकादशी के उपलक्ष मे खादू कॉलोनी पंच हनुमान मंदिर मैं दीपदान और तुलसी विवाह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी बहने अपने अपने घर से दीप लाकर प्रज्वलित करके महा आरती एवं भजन नृत्य किए गए और भगवान की शादी तुलसी विवाह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया ।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक, मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश जी कोशिक, जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा ,जय श्री पंचाल, प्रेमलता कंसारा, कांता पवार, रेणुका श्रीमाली, गायत्री पंड्या, उर्मिला कंसारा, सुनीता कौशिक, आदि बहनों ने भाग लिया।
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/11/New-Movie-2-2.Movie_Snapshot-1024x576.jpg)