ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाही रिश्वत लेते सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को दबोचा।

0
463
thombnail red hd 2.11.22.Movie Snapshot
thombnail red hd 2.11.22.Movie Snapshot

ACB उदयपुर एवं बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने की एक और कार्रवाई
रिश्वत लेते सामाजिक न्याय विभाग के कारागृह और परिवीक्षा अधिकारी हेमंत पाटीदार को दबोचा
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया पाटीदार को ,आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश है जारी
उदयपुर के उप महा निरीक्षक गोयल एवं बांसवाड़ा ACB के ASP माधो सिंह की टीम
राजेश निनामा , माजिद खान ,महेश चंद्र एवं जीतेन्द्र झाला ने मिलकर रिश्वतखोर को दबोचा
विभाग में अनुबंधित वाहन के किराए के बिल का भुगतान करने की एवज में मासिक बंधी लेने के आरोप में
10 हजार रुपया प्रतिमाह के अलावा 25 हजार और भी मांग कर परेशान किया जा रहा था परिवादी को
पांच पांच सौ के नोटों की गड्डी की लालच में ना ही नौकरी की चिंता ,ना ही कानून का भय
आरोपी अधिकारी हेमंत पाटीदार से आगे और भी पूछताछ है जारी
ACB महा निदेशक भगवान लाल सोनी ने जनता से किया अनुरोध कि-टोल फ्री नंबर
1064 एवं वाट्सएप नंबर 9413 50 28 34 पर रिश्वतखोरो की दे जानकारी निःशंकोच
ACB टीम ने तो अपना फ़र्ज़ निभाया मगर देखते क़ानूनी , अदालती दाव पेच में आरोपी का क्या होता है अंजाम। बिना वाहन चलाए बिल पास करने की रिश्वत 20 हजार रुपय ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here