BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गुरुग्राम हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स को नकली पुलिसकर्मी और नकली वकील ने फर्जी केस का हवाला देकर ठग लिया. इस मामले में चार महीने बाद एक्शन लिया गया है. साइबर अपराध पुलिस ने अब इस केस में एफआईआर दर्ज की है. मामला हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना का है. यहां रहने वाले सुभाष चंद ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि दो लोगों ने फर्जी SHO और फर्जी वकील बनरकर उसे करीब 22 हजार रुपए का चूना लगा दिया है. दोनों ने फर्जी केस का हवाला देते हुए उससे यह रकम ली है. दरअसल, ये मामला 1 जुलाई का है. सोहना के सुभाष चंद के पास किसी अनजान नंबर से फोन आया. फोने उठाने पर सामने वाले शख्स ने खुद को गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस थाने का SHO विक्रम बताया. विक्रम ने सुभाष से कहा कि उसने अपनी कई किश्तें समय से नहीं चुकाई हैं. इसलिए उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. सुभाष को फोन करने वाले शख्स विक्रम पर शक हुआ. इसलिए उसने सोहना पुलिस स्टेशन फोन कर एक पुलिस अधिकारी से पूछा कि क्या गुरुग्राम में विक्रम नाम का कोई SHO है? जानकारी जुटाने पर उसे पता चला कि सच में पालम थाने में विक्रम नाम का पुलिसकर्मी है. पुलिस अधिकारी के बारे में पता करने के बाद सुभाष ने दोबारा उस शख्स को फोन लगाया, जिसका फोन उसके पास पहले आया था। फोन लगाने पर पुलिसकर्मी ने उसे रजत गुप्ता नामक एक वकील का नंबर दिया. वकील ने उसे किस्त के साथ पेनाल्टी मिलाकर दो बार में 13,890 रु. और 8,840 रुं जमा करने के लिए कहा. वकील के बताने पर सुभाष ने दोनों बार में बताए गए पैसे जमा कर दिए. इसके बाद सुभाष को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. उसने घटना वाले दिन ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. लेकिन 4 महीने बाद 13 नवंबर को साइबर पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...