लड़के की जान चली गई, चलती स्कूटी पर सिगरेट पीना भारी पड़ा।

0
368
2223798 untitled 127 copy
2223798 untitled 127 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – इंदौर के मध्य प्रदेश के इंदौर में लापरवाही ने एक लड़के की जान ले ली. सोमवार रात को दो लड़के अपनी महिला मित्र के साथ एक्टिवा से घूमने निकले थे. तभी लड़के ने सिगरेट जलाने के लिए एक हाथ छोड़कर गाड़ी चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान स्कूटी का बैंलेस बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में गाड़ी चला रहे लड़के की मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठे उसके दोस्त और महिला मित्र को भी चोट आईं हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हादसे में जान गंवाने वाला लड़का चलती गाड़ी पर सिरगेट जलाने की कोशिश कर रहा था. इसलिए उसने गाड़ी का हैंडल एक हाथ से पकड़ रखा था. लापरवाही के चलते जान गंवाने का यह मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. मोहम्मद वकार अपने दोस्त जैद मोहम्मद और महिला मित्र काजल के साथ विजयनगर से बापट चौराहे की ओर जा रहे थे. एक्टिवा मोहम्मद वकार ही चला रहा था. भंडारी हॉस्पिटल के सामने सिगरेट जलाने के चक्कर में स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे के बाद वकार घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया. वहीं, दोस्त जैद के पैर में गंभीर चोट आई और सबसे पीछे बैठी काजल को मामूली चोट आई. दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई. तुरंत ही पुलिस को फोन किया गया. शुरुआत में सभी को भंडारी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। मगर, बाद में वकार को एमवाई अस्पताल रिफर कर दिया गया था. वहां, इलाज के लिए पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंची विजयनगर थाना पुलिस ने गंभीर घायल दोस्त जैद मोहम्मद से पूछताछ की. उसने बताया कि वकार एक हाथ से गाड़ी चला रहा था. दुर्घटना से पहले वकार चलती गाड़ी पर सिरगेट जलाने की कोशिश कर रहा था. गाड़ी की स्पीड भी तेज थी. इसी दौरान बैंलेस बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई. एक्टिवा दुर्घटना मामले में विजयनगर थाना पुलिस ने मृतक मोहम्मद वकार की लापरवाही मानते हुए केस दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here