कुवैत खाड़ी देश में बोहरा समुदाय ने भारतीयों लोगो के सहयोग से ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित किया ,कुवैत के सेंटर ब्लड बैंक में, इस तीसरे रक्तदान शिविर में 200 से अधिक भारतीय लोगों ने अपना रक्तदान किया दूसरों की ज़िन्दगी बचाने हेतु ,देखते है और सुनते है बोहरा कम्युनिटी के युवाओं का ये सन्देश कि हम अपना रक्तदान कर 3 लोगो की अनमोल ज़िन्दगी बचा सकते है ,कल हमारे बोहरा समाज के धर्म गुरु आका मौला मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के जन्म दिन के उत्थान में रक्तदान शिविर कुवैत में रखा गया.. वही रख योद्धा ने 200 से जियादा यूनिट डोनेट किया.. समय की कमी से आसमान नहीं बड़े.. वरना लक्ष्य 500 से जियादा जाटा… एक नेक काम मैं बोहरा समुदाय हमेशा आगे आया है और आता रहेगा.. चाहे ज़मीन Hindustan ki ho ya कुवैत ये शिक्षा हमें बचपन से दी जाती है कि अपने वतन मतलब अपने देश के लिए हर जगह काम आओ.. बस अपने जीते जी ऐसा काम करो कि दुसरो की जिंदगी बच जाएं,Banswaranews.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here