दाऊदी बोहरा समाज के 52 वें दाई मोहम्मद बुरहानुद्दीन का 112 वां व 53वें दाई डॉक्टर मुफद्दल सैफुद्दीन के 79 वें जन्मदिन पर बांसवाड़ा शहर के तीनो आमिल की सदारत में बोहरा समुदाय समाज ने ख़ुशी का इजहार करते हुवे बांसवाड़ा शहर में जुलूस निकाला, जुलुस में छोटे बच्चे अलग अलग आकर्षक वेशभूषा में नज़र आ रहे थे , महा पुरुषो , पुलिस ऑफिसर , सैनिक ,पोशाकों में तो वही छोटी छोटी बच्चियां भी पीछे नहीं रही, ऊंट गाड़ी ,घोड़ो पर बैठे हाथों में तिरंगा लिए ,मज़हबी नारे और मौला की सलामती की दुवा भी मांग रहे थे, नई आबादी से जुलुस जामा मस्जिद पाला से क्रॉकरी मार्केट पिपलीचौक होते हुवे गाँधी मूर्ति पहुँचा,पुलिस कर्मी भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभाले हुवे थे अधिकारियों के साथ , शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान एवं राजतालाब थानाधिकारी रामरूप मीणा ने भी शहर आमिल को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया, पुलिस प्रशासन की और से , तो वही हीरो तय्यब परिवार की और से भी हीरो बाइक नई मॉडल की मोटर साइकल पर युवा इस जुलुस की शान बढ़ा रहे थे, नगर परिषद् से ,जवाहर पुल पंहुचाजलसा , पुरुष महिलाएं भी कौमी लिबास में दिखाई दे रहे थे ,महिलाये वाहनों पर बैठे अपने अपने बच्चो की सेल्फी भी ले रही थी, इस जुलुस में अनुशासन भी देखने को मिला स्वच्छ भारत अभियान का भी ख्याल रखा, साथ ही खेलकूद प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुवे विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के खेल भी जुलुस के साथ खेलते दिखाई दिए, खिलाड़ियों का खेल ऐसा खेलकूद प्रदर्शन भी शायद वागड़ में पहली बार देखने को मिला , बेंड बाजा भी विशेष स्टूमेंट, संगीत, पेश कर ताल से ताल मिलाकर मन मोह लेने वाली प्रस्तुतियां पेश करते नज़र आये युवा और बच्चे भी , बुधवार को सुबह निकले इस जुलूस में समाजजन शामिल हुए और शहर में कई जगह जुलूस का स्वागत हुआ। इसमें जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। जैसे ही नई आबादी पहुंचे तो वहां पर बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी स्वागत करते दिखाई दिए,पुष्पों की वर्षा के साथ , आतिशबाजी भी की , बीजेपी जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह राव अपनी टीम के साथ जुलुस का स्वागत कर रहे थे , तो उधर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और नगर परिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी के साथ मौजूद रहे ,और आमिल का शाल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ,यही से जुलुस मुस्लिम कॉलोनी की और रवाना हुवा