BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बीटीपी राष्ट्रीय संरक्षक माननीय छोटू भाई वसावा ने 26 नवंबर को सविधान दिवस के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रोपति मुर्मू से अपील की है की देश में एसटी एससी ओबीसी और पिछड़े तबके के लोगों के लिए आज तक संविधान धरातल पर लागू नहीं हुआ है उसे लागू करावे ताकि पांचवी छठी अनुसूची पेसा एक्ट का अमली करण हो सके और जल जंगल जमीन तथा देश का संविधान संरक्षित हो सके।बीटीपी राष्ट्रीय संरक्षक माननीय छोटू भाई वसावा ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग पर शंका जाहिर करते हुए कहा की वीआरएस लिए हुए व्यक्ति को भाजपा ने अभी अभी चुनाव आयोग नियुक्त किया है जिस पर न्यायालय भी विश्वास नहीं कर रहा है ऐसी स्थिति में एवीएम से मतदान कराना कहीं ना कहीं गड़बड़ है इसलिए एक तरफ ईवीएम तो दूसरी तरफ बैलेट पेपर से मतदान कराना चाहिए और दोनों की काउंटिंग एक साथ होनी चाहिए तभी पारदर्शिता लोकतंत्र में होगी अन्यथा संविधान नहीं बचेगा।