BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मईडा ने प्रेस नोट के माध्यम से कहां की बांसवाड़ा जिले को रेल लाइन से जोड़ने को लेकर कई दशकों से पूर्वर्ती कांग्रेस व भाजपा की सरकारों के द्वारा घोषणाएं होती रही और सर्वे का कार्य भी कराया गया लेकिन आज तक धरातल पर काम को मूर्त रूप नहीं दिया केवल क्षेत्र की जनता को वोट बैंक के रूप में 75 वर्ष तक इस्तेमाल कांग्रेस और बीजेपी करती रही और वर्तमान समय में बांसवाड़ा जिले में रेल लाइन को लेकर भाजपा व कांग्रेस की प्रतिनिधि लगातार बयान बाजी कर रहे हैं मेरा उनसे सवाल है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी उस समय क्यों नहीं काम हुआ आज एक दूसरे को थोपने का काम किया जा रहा है ताकि ताकि क्षेत्र की जनता को भ्रमित करके वोट बैंक साधने का का प्रयास किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र की जनता समझ चुकी है जिसका आने वाले समय में भाजपा और कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगा।