BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आंध्र प्रदेश। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और YSRTP पार्टी की चीफ शर्मिला रेड्डी को आधीरात को गिरफ्तार कर लिया गया. तेलंगाना पुलिस ने उन्हें आधीरात को गिरफ्तार कर अपोलो हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया. वह टीआरएस सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. तेलंगाना की टीआरएस सरकार ने शर्मिला को प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा की मंजूरी नहीं दी थी. इसके विरोध में शर्मिला ने शुक्रवार सुबह से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया था. उन्होंने शुक्रवार से पानी की एक बूंद तक नहीं पी है, जिसकी वजह से उनकी तबियत तेजी से बिगड़ी. अपोलो हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स का कहना है कि शर्मिला का ब्लड प्रेशर और शरीर में ग्लूकोज लेवल बहुत ही चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. शर्मिला के अनशन के मद्देनजर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि शर्मिला की किडनी फेल हो सकती है. जगन की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला सरकार तेलंगाना की केसीआर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. सरकार के विरोध में उनकी पदयात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है. इसके विरोध में शर्मिला ने पार्टी ऑफिस में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. इससे पहले जब उनकी मां पार्टी ऑफिस में शर्मिला से मिलने जाने लगी थी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस पर विजयम्मा ने कहा, क्या यह लोकतंत्र है? इससे पहले किसी सरकार ने आपत्ति नहीं जताई. पूर्व में कई नेताओं ने पदयात्राएं की हैं, फिर चाहे वह चंद्रबाबू नायूड, वाईएस राजशेखर रेड्डी, वाईएस जगहन, बंदी संजय कुमार, राहुल गांधी हो. यह वाईएस शर्मिला की दूसरी पदयात्रा है. सरकार ने बंदी संजय और राहुल गांधी को पदयात्रा की मंजूरी दी लेकिन वाईएस शर्मिला को इसकी मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही है।
- Advertisement -

Latest article
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...
“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...
“महावीर इंटरनेशनल ने जीवन रक्षक किट बाँटी। यह हृदय रोग से बचाव के लिए...
सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज सीनियर माध्यमिक विद्यालय सागडोद मैं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य...