PM नरेंद्र मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी।

0
160
2304707 untitled 51 copy
2304707 untitled 51 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) महाराष्ट्र और गोवा के मेगा दौरे पर हैं. पीएम मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र को 75 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी आज नागपुर में समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Expressway) का उद्घाटन करेंगे तो वहीं गोवा को तीन आयुष संस्थानों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नागपुर में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. साथ ही नागपुर मेट्रो के दूसरे फेज का शिलान्यास भी करेंगे.पीएम मोदी जिन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) के पहले चरण का उद्घाटन भी शामिल है. समृद्धि महामार्ग का पहला चरण 520 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा. 55 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले बाला साहेब महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग नागपुर शिरडी के बीच ये भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है. पीएम मोदी नागपुर एम्स को भी आज देश को समर्पित करेंगे. दोपहर सवा तीन बजे पीएम मोदी गोवा में विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा को आज मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात भी देंगे. मुंबई से नागपुर की दूरी होगी कम समृद्धि महामार्ग के पहले फेज के तहत आज, 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से शिरडी के बीच बने 520 किमी के हाइवे को वाहनों के लिए खोला जाएगा. इस मार्ग के खुलने से नागपुर से शिरडी का सफर 10 घंटे की बजाय 5 घंटे में पूरा करना संभव होगा. 701 किमी लंबे हाइवे का करीब 85 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है. सरकार ने नागपुर से मुंबई के बीच बने महामार्ग को तीन चरणों में खोलने की तैयारी की है. पहले चरण के तहत नागपुर से शिरडी और दूसरे चरण में 623 किमी हाइवे नागपुर से इगतपुरी तक का होगा. 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बना गोवा एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित इस हवाई अड्डे को बनाने में 2,870 करोड़ रुपये की लागत आई है. डाबोलिम के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है. डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता 85 लाख यात्री सालाना है, लेकिन ‘कार्गो’ (माल) परिवहन की सुविधा नहीं है जबकि नए हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here