BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी वमातृशक्ति की बहनों द्वारा आज एल एल बी परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बहन विनीता सोतनी को स्वागत व सम्मान किया गया विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी की संयोजिका साक्षी दक ने बताया की बहनों को प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहिए इस हेतु बहनों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि प्रत्येक क्षेत्र में मातृशक्ति अपनी भूमिका अदा कर समाज का सर्वांगीण विकास मैं अपनी भूमिका अदा कर सके। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश जी कोशिश जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल भंडारी उषा वैष्णव कृष्णा गृहस्थी आदि बहनों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।यह जानकारी तरुण अड़िचवाल ने दी।