BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र गढ़ी द्वारा विगत 10 दिनों से चली आ रही जन आक्रोश रैली का समापन बेडवा स्थित भूत बावसी धूणी पर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैलाश चंद्र मीणा रहे जबकि अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील आचार्य, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह शक्तावत,जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार राठौड़,प्रधान निर्मला मकवाना,पूर्व प्रधान लक्ष्मण डींडोर, नपा अध्यक्ष दिलीप परमार आदि रहे।अंतिम दिवस विधायक कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में परतापुर नगरपालिका क्षेत्र में पैदल मार्च कर कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली। समापन के अवसर पर आहूत बैठक में विधायक मीणा ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर बेरोजगारी,किसानों की कर्जमाफ़ी के झूठे वादे,रिट पेपर लीक प्रकरण,किसानों को मुफ्त बिजली और पानी की समस्या आदि पर घेरते हुए वाहवाही लूटी साथ ही विधानसभा में क्षेत्र की हर समस्या को उठाने के बाद भी उस पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। पालिका अध्यक्ष दिलीप परमार ने भगोरा से गढ़ी तक सीसी सड़क, सतोरी नदी का सौंदरीकरण समेत कई कार्यो को भाजपा की देन बताया।बैठक में मौजूद कार्यकर्ता एवं जनता ने आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर मईडा,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीदत्त उपाध्याय,कांतिलाल शर्मा,किरण जोशी,रमेश चंद्र पाटीदार,प्रेमजी पाटीदार,कमल मीणा,रेखा महावई, मीना ताबियार,पार्षद मानसिंह राठौड़,निलेश सोनी,प्रभज्योत्त सिंह,निशांत उपाध्याय,पीयूष कलाल,देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।