रायपुर बुजुर्ग से लूटपाट, वारदात में शामिल 3 युवती गिरफ्तार

0
457
1 raypur
1 raypur

BN NEWS BANSWARA – रायपुर राजधानी में लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। ASP प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं DSP (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर SP विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चोरी लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को लूट के मामले के तीन लड़कियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।

जिनके कब्जे से लूटे गये नगदी रकम 3,000/-Rs 1 मोबाईल जप्त किया गया है। प्रार्थी जमीर उद्दीन के द्वारा, ग्रेविटी रोड सूर्यांश ब्रिक्स के पास अपना स्लेग का गोदाम बनवाया जा रहा है जिसकी सुरक्षा के लिए अपने छोटे भाई आसिफ उद्दीन को भेजा था। रात्रि 09.30 बजे रात्रि में कुछ लोग निर्माणाधीन गोदाम के बाउंड्री में चढ़ने लगे । मना किए जाने पर गोदाम के बाहर कुछ लड़कियां और उनके साथ में कुछ अन्य लोग आ गए और आसिफ उद्दीन को रॉड से मरना शुरू कर दिया…साथ ही मोबाइल और नगदी पैसे भी लूट कर भाग गये..आसिफ ने तत्काल 112 को बुलाया, थाने को सूचना दी, आसिफ के पैर में काफी चोटें थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here