BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उपनिरिक्षिक आईसी थाना कोतवाली बांसवाड़ा मय जाब्ता विवेकभानसिंघ एएसआई लेखराम हेड कानी 657 जयपाल सिंह कानि 878 राजेंद्र कानि 828 के खाटूश्याम तिराहे के पास घाटोल रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसायकिल चालक युवक सोनू पिता मुकेश पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी जसवंतपुरा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ को अफीम के परिवहन करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया था जिसने पूछताछ के दौरान उक्त अफीम अशोक पाटीदार पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी लालपुरा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ से लेकर आना स्वीकार किया था जिस पर अशोक पाटीदार की तलाश की गई तो वह घर से फरार चल रहा था इस दौरान उक्त गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबिर की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार अशोक पाटीदार पिता प्रभुलाल उम्र 33 साल निवासी लालपुरा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ को रात्रि में दबिश कर देकर अभियुक्त के घर लालपुरा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ से डिटेन कर ठाणे पर लेकर आय तथा प्रकरण के अग्रिम अनुसंधान हेतु अनुसंधान अधिकारी पूना राम पु.नि थानाधिकारी थाना गढ़ी बांसवाड़ा को सुपुर्द कर दिया गया।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...