BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी ,मातृशक्ति और राधा सखी मंडल की बहनों द्वारा आज तुलसी माता दिवस पर तुलसी माता की पूजा अर्चना और परिक्रमा कर बहनों द्वारा आरती की गई आरती की गई। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक ने बताया की कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह घर निरोगी रहता है तथा उस घर की में रहने वाले स्वस्थ एवं प्रसन्न रहते हैं तुलसी माता की पूजन करने से परम सौभाग्य की प्राप्ति होती है ।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक, जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा, नगर सत्संग प्रमुख गायत्री पंड्या, रेणुका श्रीमाली ,कांता पवार, जयश्री पंचाल, प्रेमलता कंसारा, उर्मिला कंसारा, साधना देवड़ा, गोरी भावसार, कांता पवार, स्वाति भावसार ,भगवती बेन, विनीता भावसार आदि बहनों ने भाग लिया।