लालच आगया कंपनी में मचा हड़कंप कर्मचारी 1 करोड़ से ज्यादा लेकर भागा।

0
195
2363413 untitled 87 copy
2363413 untitled 87 copy

desk – आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में निजी कंपनी का कर्मचारी 1 करोड़ 36 लाख 93 हजार 294 रुपये लेकर फरार हो गया है. कर्मचारी को रुपया बैंक में जमा कराना था, लेकिन कर्मचारी रुपये लेकर फरार हो गया. आरोपी विवेक, ब्रिक्स इंडिया कम्पनी में कर्मचारी था. कम्पनी के ब्रांच मैनेजर शिशुपाल यादव ने कर्मचारी विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में दी गई तहरीर में ब्रांच मैनेजर ने बताया कि दोपहर के वक्त कंपनी के कर्मचारी पुष्पेंद्र, बॉबी, केशव और रामनिवास ड्राइवर राजवीर के साथ कैश लेकर बैंक ऑफ बडौदा मेन ब्रांच पहुंचे थे, उन्होंने लोहे के बक्से में रखा करीब 1 करोड़ 36 लाख 93 हजार 294 रुपये कैश कर्मचारी विवेक के सुपुर्द कर दिया. जब शाम तक विवेक ने कंपनी को फोन नहीं किया तो कंपनी वालों को शक हुआ. विवेक के फोन पर कंपनी अधिकारियों ने संपर्क करने के लिए फोन किया, लेकिन विवेक का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. विवेक का फोन स्विच ऑफ होने के कारण कंपनी के कर्मचारी बैंक ऑफ बडौदा मेन ब्रांच पहुंचे. बैंक से कैश जमा के बारे में जानकारी हासिल की. पता चला कि विवेक ने बैंक में कैश जमा ही नहीं करवाया है. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि विवेक सारा कैश बैग में रखकर बैंक से निकल गया है. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा होने के बाद ब्रांच मैनेजर ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम में छानबीन के बाद आरोपी विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक करवाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here