BN बांसवाड़ा न्यूज़ – देर रात करीब 2 बजे शहर के शक्ति नगर स्थित एडवोकेट महेंद्रसिंह राठौड़ के मकान में चोरो ने वहा मौजूद चौकीदार को द्र धमका व बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देना जानकारी में आया है शहर में आये दिन चोरिया हो रही है एवं अब हालत बद से बत्तर होते जा रहे है की चौकीदार की मौजूदगी में चोर सरे आम घरो में घुसकर चोरी करने से बाज नहीं आरहे है इस मामले में हम अधिवक्तागण मांग करते है की एडवोकेट महेन्द्रसिंह राठौड़ के शक्ति नगर स्थित आवास पर उक्त लूट की घटना कारित करने वालो को तत्काल ही गिरफ्तार किया जावे और शहर में बिट प्ररणालि एवं गश्त सुव्यवस्थित किया जावे।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...