चौकीदार को बंधक बनाकर की चोरी।

0
195
WhatsApp Image 2022 12 28 at 2.01.33 PM
WhatsApp Image 2022 12 28 at 2.01.33 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – देर रात करीब 2 बजे शहर के शक्ति नगर स्थित एडवोकेट महेंद्रसिंह राठौड़ के मकान में चोरो ने वहा मौजूद चौकीदार को द्र धमका व बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देना जानकारी में आया है शहर में आये दिन चोरिया हो रही है एवं अब हालत बद से बत्तर होते जा रहे है की चौकीदार की मौजूदगी में चोर सरे आम घरो में घुसकर चोरी करने से बाज नहीं आरहे है इस मामले में हम अधिवक्तागण मांग करते है की एडवोकेट महेन्द्रसिंह राठौड़ के शक्ति नगर स्थित आवास पर उक्त लूट की घटना कारित करने वालो को तत्काल ही गिरफ्तार किया जावे और शहर में बिट प्ररणालि एवं गश्त सुव्यवस्थित किया जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here