BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा जिले में खाद की कमी के कारन काश्तकार परेशान है और कालाबाजारी जोरो पर है सरकार और प्रशासन आखे मूंद कर सोये है। बांसवाड़ा जिले अधिकांश भाग नहरी एरिया है लेकिन सरकारी की नाकामी के कारण नहरे सुधर नहीं पा रही है जिससे कही पानी पहुचता नहीं है और कही अधिक पानी के कारण के फसले खराब हो रही है जबकि केंद्र सरकार ने नहरे सुधरने का बजट दे रखा है। बांसवाड़ा जिले चोरिया लूट नकबजनी आये दिन हो रही है लेकिन सरकार की नाकामी के कारण पुलिस प्रशासन भी गंभीर नहीं है। बांसवाड़ा शहर में बेशकीमती जमीन जोकि पशुपालन विभाग की कुक्कुट शाला को भी वह जमीन भ्र्ष्टाचार का भूमाफियो को बिना विभाग की सहमति के आवंटित कर दी इसकी शिकायत विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने रखी थी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष के पास प्रकरण पेंडिंग है फिर भी नगर परिषद बांसवाड़ा द्वारा नियमन एवं निर्माण स्वीकृति जारी की जा रही है यह नियम विरुद्ध है। इनके विरुद्ध कार्यवाही अपेक्षित है।