desk – झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत कुड़ू थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि कोलसिमरी गांव में युवती बीते शनिवार को अपने मंगेतर से बात कर ही थी, तभी आधा दर्जन लोग नकाब बांधे लोग वहां पहुंच गए थे। उन्होंने युवती के मंगेतर के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे भगा दिया था और युवती को जबरन नसान जगह पर ले जाकर उससे रेप किया था। युवती ने शोर मचाकर किसी तरह खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया था। लोहरदगा मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसुसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त और उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम लगाई थी। इस टीम ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। गैंगरेप में शामिल सभी आरोपी कुडू थाना क्षेत्र के लावागाई के रहने वाले हैं। इनकी पहचान ननका उराव, सुधु उरांव, शंकर उरांव, वीरेंद्र उरांव, मणिराम उरांव और करमा उरांव के रूप में हुई।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...