desk – रतलाम-झाबुआ मार्ग पर रानीसिंह में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार पलास निवासी युवक तेजमल पिता मूलचंद भाभर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक अपने रानीसिंह स्थित ससुराल से अपने गांव पलास लौट रहा था। दूसरी तरफ इसी थाने के गांव कुम्हारिया में एक वृद्ध की कुएं में डूबने से गुुरुवार की दोपहर को मौत हो गई।रावटी पुलिस के एएसआई पीसी रलोतिया ने बताया घटना के बारे में 28 और 29 दिसंबर की मध्य रात्रि को सूचना मिली थी। पलास निवासी 30 साल का युवक तेजमल पिता मूलचंद भाभर रानीसिंह स्थित अपने ससुराल गया हुआ था। ससुराल से वह रात के समय बाइक से अपने घर के लिए निकला। रतलाम-झाबुआ मार्ग पर सामने से आ रही गुजरात की पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया।
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इससे मौके पर ही तेजमल की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर पिकअप छोडक़र भाग गया। पुलिस ने गुजरात पासिंग पिकअप जब्त कर ली है। पिकअप के नंबर के आधार पर उसके मालिक के खिलाफ धारा 304ए में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रावटी स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।पैर फिसलने से अपने ही कुएं में गिरा वृद्ध
रावटी पुलिस थाने के एएसआई पीसी रलोतिया ने बताया गुरुवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे रुघनाथ पिता पूना बारिया निवासी कुम्हारिया अपने ही कुएं में पानी भरने के लिए गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा। गिरते हुए उसने जोर से आवाज लगाई। इस पर पास के खेत में काम कर रहे पोते गणेश ने आवाज सुनी और दौडक़र कुएं पर पहुंचा। उसने दादा को डूबते हुए देखते हुए आसपास के लोगों को आवाज लगाई। लोग आकर बचाने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।