बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला ईंट से कुचला।

0
193
2371202 untitled 2 copy
2371202 untitled 2 copy

desk – हरियाणा के फरीदाबाद में 7.साल की मासूम बच्ची के साथ किया रेप और हत्या की गई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अधार पर आरोपी को दबोच लिया अदालत में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी की रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रेप और हत्या के बाद बच्ची के शव को अरावली के जंगलों में फेंक दिया था. जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को पहली कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन वापस नहीं आई. परिजनों ने पहले बच्ची को रास्ते में ढूंढा जब नहीं मिली तो स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने बताया कि और बाइक पर रखकर अरावली के जंगल में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्ची के परिजनों को जानता था क्योंकि वह लोग उसके घर किराए पर रह जांच के दौरान जब इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी बच्ची के पीछे दिखाई दिया और उसकी पहचना रविंद्र के तौर पर हुई. जो उसकी इलाके का रहने वाला है. सीसीटीवी के बिना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई. तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्ची को अकेला जाता देखा तो स्कूल के रास्ते में पड़ने वाले अपने मकान में जबरन खींच लिया और उसका रेप किया. रेप के दौरान बच्ची चिल्लाई तो उसका गला दबाया फिर ब्लेड से बच्ची का गला रेत दिया. इतना ही नहीं उसने बच्ची के सिर पर ईंट भी मारी. इसके आरोपी रविद्र में बच्ची के शव को बोरी में भरा चुके थे. उन्होंने हाल ही में मकान बदला था. इस मामले पर एसीपी बड़खल अभिमन्यु गोयत ने बताया कि घटना के 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक बच्ची के परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जैसे उनकी बच्ची को तड़पा-तडपा कर मारा है उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here