desk – झारखंड में बालू माफिया ने एक बार फिर अफसर और पुलिस बल पर हमला किया है। हजारीबाग जिले के चौपारण ब्लॉक में बराकर नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव रोकने की कोशिश करने पर बीडीओ-सीओ प्रेमचंद्र सिन्हा, एएसआई राम राम महतो और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई और उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर नदी में फेंक दी गई जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। इस घटना को लेकर बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद्र सिन्हा ने चौपारण थाने में सात नामजद लोगों सहित अवैध रूप से बालू खनन करने वाले 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीडीओ का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी सोने की चेन, अंगूठी और चार हजार रुपए भी छीन लिए। बालू खनन रोकने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोपियों में द्वारिका महतो, संजय यादव, विक्की यादव, विनोद यादव, महेंद्र साव, रवींद्र राणा, इंद्रदेव यादव सहित अन्य शामिल हैं। बता दें कि बीते 50 दिनों के अंदर राज्य में बालू माफिया द्वारा अफसरों पर हमले की चार घटनाएं सामने हुई हैं। बीते 24 दिसंबर को गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक हाईवा ने बीती रात एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल को कुचलने की कोशिश की थी। हाईवा ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी दी। इससे एसडीपीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को चोट आई और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बीते 12 दिसंबर को देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत बुढ़ई थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी करने वालों ने थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस की टीम ने जगदीशपुर रेल फाटक और सुगापहारी रेल फाटक के पास अवैध रूप से जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया तो तस्करों ने अपने कई लोगों को बुला लिया और उनके साथ मारपीट की। बाद में पुलिस ने दो आरोपियों सचिन यादव और महबूब खान को गिरफ्तार किया। इसके पहले 12 नवंबर को गढ़वा जिले के बिशुनपुरा में बालू माफिया ने वाहनों को चेकिंग करने के दौरान एसडीओ आलोक कुमार और सर्किल ऑफिसर (सीओ) निधि रजवार को कुचलने का प्रयास किया। इस घटना के लेकर सीओ निधि रजवार ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें कहा गया है कि बालू लदे एक वाहन ने दोनों पर गाड़ी चढाने की कोशिश की। बाद में आरोपी ट्रक चालक को नगर उंटारी थाना अंतर्गत नगर उंटारी एचपी पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया। इसके ड्राइवर अशोक साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news