मूवी पठान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

0
180
Pathaan film poster
Pathaan film poster
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

desk – शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है. फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म गाना’ रिलीज होने के बाद विवाद ने भी तूल पकड़ लिया. गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर आम जनता से लेकर नेताओं तक ने आपत्ति जताई और कहा कि ये धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी का बयान भी आया कि ‘पठान’ में सेंसर के नियमों के तहत बदलाव किए गए हैं. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड के सुझाव पर फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. ‘बेशर्म रंग’ गाने में तो बदलाव हुए ही हैं, फिल्म के डायलॉग्स में भी कई शब्द बदले गए हैं. ‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने में कम से कम तीन बड़े बदलाव की बात सामने आ रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के शरीर के कुछ क्लोज-अप शॉट्स हटाए गए हैं. साथ ही गाने में ‘बहुत तंग किया’ लिरिक्स के साथ आने वाले कुछ सेंशुअस विजुअल भी बदले गए हैं और इनकी जगह दूसरे शॉट लगाए गए हैं. ‘बेशर्म रंग’ से दीपिका का साइड पोज भी हटाया गया है. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि गाने में दीपिका के विवादित ‘भगवा बिकिनी’ के शॉट्स अभी भी हैं या हटा दिए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘पठान’ में 13 जगह पर PMO (प्रधानमंत्री कार्यालाव) को बदला गया है. ‘प्रधानमंत्री’ को बदलकर प्रेसिडेंट या मंत्री किया गया है. कहानी के हिसाब से, जांच एजेंसी ‘रॉ’ को बदलकर ‘हमारे’ इस्तेमाल किया गया है. एक डायलॉग ‘इससे सस्ती स्कॉच नहीं मिली’ में स्कॉच की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द लगाया गया है. ‘पठान’ में अशोक चक्र की जगह ‘वीर पुरस्कार’, ‘एक्स-केजीबी’ की जगह ‘एक्स-एसबीयू’ और ‘मिसेज भारतमाता’ की जगह ‘हमारी भारतमाता’ भी किए जाने की भी रिपोर्ट्स हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के एक सीन पर चल रहे टेक्स्ट में ‘ब्लैक प्रिजन, रशिया’ को बदलकर ‘ब्लैक प्रिजन’ भी किया गया है. इन बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड ने ‘पठान’ के मेकर्स को ‘U/A’ रेटिंग दी है. फिल्म से कितने सेकंड की फुटेज को सेंसर किया गया है इस बारे में भी डिटेल्स नहीं सामने आई हैं, मगर अब फिल्म का रनटाइम 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट हो गया है. शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे. यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट को उसी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बताया जा रहा है जिसमें सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइजी और ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ थी.

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here