BN बांसवाडा न्यूज / नोगामा 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा एसएनजी स्कूल में बांटे गए राष्ट्रीय तिरंगे झंडे नोगामा 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी, एसएनजी स्कूल के प्रॉपटÊ सुभाष चंद्र नानावटी, प्रधानाध्यापक दिलीप जैन, शाखा सचिव कैलाश मोदी वीरा विमला पंचोरी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी, एवं एसएनजी स्कूल के स्टाफ साथियों के सानिध्य में स्कूल के बच्चों को तिरंगे झंडे वितरण किए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने तिरंगे झंडे का महत्व बताएं, सभी छात्रों से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक छात्र अपने घरों के बाहर बड़े सम्मान के साथ इंन झंडो को लगाएं, इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की ओर से सभी बच्चों को टोफिया बांटी गई,।