गोवा में हुए पर्पल फेस्ट 2023 में ललित किशोर पारगी ने सिकलसेल योद्धाओ का प्रतिनिधित्व किया,

0
175
WhatsApp Image 2023 01 11 at 3.06.50 PM
WhatsApp Image 2023 01 11 at 3.06.50 PM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

udaipur-गोवा सरकार द्वारा आयोजित पर्पल फेस्ट 2023 का आयोजन 6 , 7, 8 , जनवरी को पणजी में हुआ भारत का अपनी तरह का पहला समावेश, ‘पर्पल फेस्ट: सेलिब्रेटिंग डायवर्सिटी’ गोवा में एक शानदार समारोह में शुरू हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, समाज कल्याण मंत्री, गोवा सरकार सुभाष फलदेसाई उपस्थित थे.

त्योहार का उद्देश्य यह दिखाना है कि कैसे हम सभी के लिए एक स्वागत योग्य और समावेशी दुनिया बनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने भी दिव्यांगजनों द्वारा उत्पादों की एक प्रदर्शनी सह बिक्री का दौरा किया और प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। वह पर्पल फेस्ट के भव्य उद्घाटन का गवाह बनने के लिए उपस्थित थे,

जो भारत का अपनी तरह का पहला समावेशी उत्सव है। जिसमे आरपी डब्ल्यू डी एक्ट 2016 में शामिल सभी दिव्यांगता के 21 प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमे 14 लाख सिकलसेल योद्धाओ का प्रतिनिधित्व ललित किशोर पारगी ने किया । ललित राजस्थान में सिकलसेल के लिए जागरूकता का कार्य करते है एवं नेशनल एलायंस ऑफ सिकल सेल के एक्सक्यूटिव मेंबर है एवं सिकलसेल सक्षम राजस्थान फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर है।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here