शीतलहर की ठिठुरन में बच्चों को स्वेटर वितरण किये ट्राइबल संस्थान की और से।

0
240
WhatsApp Image 2023 01 16 at 4.03.59 PM
WhatsApp Image 2023 01 16 at 4.03.59 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – ट्राइबल केयर सेवा संस्थान बांसवाड़ा की ओर से राप्रावि सोडलिया ग्राम पंचायत भगतपुरा कुशलगढ़ में अध्यनरत 33 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम रखा गया है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार देपन प्राचार्य मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय कुशलगढ़, अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल खांट सहायक आचार्य, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शर्मिला सरपंच भगतपुरा रहें। संस्थान के अध्यक्ष खांट ने आदिवासी अंचल में स्कूली विधार्थियों को समाज के बुद्धिजीवियों को आगे आने की आवश्यकता है। प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है तो नन्हे विधार्थियों की ठिठुरन से बचाव हेतु स्वेटर वितरण का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय ने विधार्थियों को प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करते हुए बड़े सपने देखने का आह्वान करते हुए संस्थान के कार्यों सराहना की। कार्यक्रम में लालसिंह मईडा, डॉ कान्ति कटारा, भानुप्रताप मईडा, राकेश देवदा, रमेश चंद्र, सुरेन्द्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री खेमराज हुवोर और आभार प्रभुलाल गरासिया माना। ये जानकारी डॉक्टर प्रवीण कटारा द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here