7000 कॉल आए. 4 बच्चों सहित 11 की हुई मौत।

0
136
istockphoto 173842073 612x612 1
istockphoto 173842073 612x612 1

desk – अहमदाबाद गुजरात में मकरसक्रांति के दौरान पतंग की डोर से गला कट जाने या छत से गिर जाने से चार बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के लिए शनिवार और रविवार को दो दिनों में चिकित्सा आपातकालीन सेवा को लगभग 7,000 कॉल प्राप्त हुए। मीडिया के साथ साझा किए गए मेडिकल इमरजेंसी डेटा के अनुसार, 11 लोगों की मौत या तो पतंग की डोर से गला कटने से हुई, या छत से गिरने से, या पतंग पकड़ने की कोशिश के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई।पिछले दो दिनों में 92 कॉल पतंग के डोर से घायल हुए लोगों की, 34 लोग पतंग उड़ाते हुए छत से गिरने की, 820 दुर्घटनाएं पतंग पकड़ने के कोशिश के कारण हुईं। अहमदाबाद शहर में 206 आपातकालीन कॉल, राजकोट में 75, वडोदरा में 76 और सूरत में 134 कॉल प्राप्त हुए। छत से गिरने के कारण घायलों के लिए एंबुलेंस सेवा की मांग की गई। अहमदाबाद के दो सरकारी अस्पतालों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में 40 लोगों को भर्ती किया गया था, जिनमें से आठ छत से गिरने के कारण घायल हुए थे, छह पतंग की डोर से घायल हुए थे। विसनगर की तीन वर्षीय कृष्णा ठाकोर की धागे से गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, राजकोट के ऋषभ वर्मा भावनगर की कीर्ति यादव (2.5 वर्ष) व भरूच के 8 वर्षीय बच्चे की डोर से गला कट जाने से मौत हो गई।

Three kites flying over a fair sky.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here