BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भोजिया कला धूणी पर मकर सक्रांति पर्व पर भक्ति का मेला भरा हर साल की तरह इस साल भी सुबह से ही भक्तों का लगा ताँता दिनभर लगा रहा भजन कीर्तन का दौर भी चलता रहा हर साल भगत निनामा गेबी लाल और उनके सहयोगी रमेश भगत की टीम इस ऊँची पहाड़ी पर धार्मिक आयोजन करते है आस्था और श्रद्धा का कई गावो से ग्रामीण लोग दर्शन करने आते है, और जिनकी आकड़ी यानि कि बाँधा पूरी होती है वह भी इस बरसो पुरानी धूणी पर आभार प्रकट करने भी आते है युवा महिलाएं,पुरुष बच्चे भी इसी अवसर पर बांसवाड़ा के उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया भी पहुंचे श्रद्धा के साथ पहाड़ी परएवं आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही भजन मंडली में बैठ कर मामा बालेश्वर के भक्तो के साथ भजन भी गाये उसके बाद धूणी पर धोप देकर भक्तो का आर्शीवाद प्राप्त कर उस ऊँची पहाड़ी से वापस निचे उतरे जो कठिन डगर की है यहाँ पर भोजन पर प्रसाद की भी व्यवस्था थी कई गावों के सरपंच भी दर्शन को आते है।
