BN बांसवाड़ा न्यूज़ – महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मैईली /उदिया 55/y साल 20 दिनों से परेशान हो रहे थे ब्लड के लिए AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप होने के कारण से एक यूनिट MG हॉस्पिटल से चढ़ाया गया था लेकिन दूसरे यूनिट के लिए परेशान हो रहे थे क्योंकि खून की कमी होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था तभी मरीज का बीटा ने भारतीय ब्लड बैंक जाकर रिक्वेस्ट की वहां पर भी ब्लड नहीं होने के कारण से ब्लड नही मिल पाया तब भारतीय ब्लड बैंक ने छीछ बागीदौरा संजय पंड्या को कॉल किया और संजय ने तुरंत बांसवाड़ा मातृ 25 मिनट में भारतीय ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और मरीज की जान बचाने में मदद की।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...