BN बांसवाड़ा न्यूज़ – ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान ने अपनी प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी विस्तार करते हुए संरक्षक नाथूलाल पाटीदार की अनुशंसा से मंच के संयोजक डा नरेश पटेल ने विभिन्न जिलो के तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां प्रदान की ।

नियुक्तियों में उदयपुर जिले की ऋषभदेव तहसील अध्यक्ष पद पर संजय पंचाल डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा तहसील अध्यक्ष पद पर विरेंद्र पटेल सिरोही जिले की देलदर तहसील अध्यक्ष पद पर प्रवीण टॉक को नियुक्त किया। नियुक्ति पत्र के साथ ही तहसील कार्यकारणी विस्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान लंबे समय से जातिगत जनगणना, टीएसपी में ओबीसी को आरक्षण दिए जाने की राज्य में ओबीसी को मिलने वाली उम्र तथा प्रतिशत की छूट टीएसपी में दिए जाने की तमिलनाडु की तर्ज पर ओबीसी में क्रीमी लेयर व्यवस्था समाप्त करने की उच्च पदों पर ओबीसी का प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य हैं


इसलिए मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर ओबीसी को पद्दोनती में आरक्षण दिया जाने की ओबीसी के छात्रों लिए जिला स्तर पर छात्रावास की कोई सुविधा नहीं है इसलिए जिला मुख्यालय पर हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाने की जनसंख्या के अनुपात में सरकारी और निजी क्षेत्र में आरक्षण दिए जाने की भूमिहीन ओबीसी किसानों को खेती के लिए जमीन आवंटन किए जाने का ओबीसी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए ओबीसी आयोग बनाए जाने, राज्य की ओबीसी सूची में आने वाली समस्त जातियों को केंद्र की ओबीसी सूची में रखने, विधानसभा तथा लोकसभा में ओबीसी के लिए जनसंख्या के अनुपात में सीटे आरक्षित करने राजनीतिक दलों में ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व देने ओबीसी रोस्टर अपडेट किया जाने की वेटिंग लिस्ट में कैटेगरी वाइस चयन किए जाने जैसी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहा हैं।

