19 जुआरी गिरफ्तार, 4,36,180 रूपये बरामद, 18 मोबाईल, बोलेरो 1 स्वीफ्ट
कार – 2, किया कार–1, अर्टिका कार-1, पल्सर -1, जनरेटर-1 एवं 28 बोक्स में
प्रत्येक बोक्स में 12 पैकेट ताश के पत्ते बरामद
BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – राजस्थान में मध्य प्रदेश की सीमा पर चल रहे जुआ घर पर पुलिस की रेड,
19 जुआरी गिरफ्तार, 4,36,180 रूपये बरामद, 18 मोबाईल, बोलेरो 1 स्वीफ्ट
कार – 2, किया कार–1, अर्टिका कार-1, पल्सर -1, जनरेटर-1 एवं 28 बोक्स में
प्रत्येक बोक्स में 12 पैकेट ताश के पत्ते बरामद
राजेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा ने बताया कि गोपनीय सूचना प्राप्त
हुई कि नरसिंग पिता लालु जाति आमलियार नील निवासी पीपलीपाडा, थाना पाटन, जिला
बांसवाडा के मकान में वकार उर्फ अंकल पिता फैय्याज मुसलमान निवासी राजूनगर,
रतलाम (मध्यप्रदेष) अवैध रूप से जुआ सट्टे के कारोबार का संचालन करवा रहा है अवैध रूप
से जुआ सट्टे के कारोबार का संचालन करवा रहा है जुआ खेलने के लिये मध्य प्रदेश,
राजस्थान से कई खिलाडी आते है और जुआ खेलते है। जिस पर कान सिंह भाटी,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बांसवाडा के निर्देशन में बांसवाड़ा मुख्यालय से सूर्यवीर सिंह
राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, बांसवाडा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । पुलिस
टीम ने पीपलापाडा पहुंच कर करीब 2 किलोमीटर पहुंच कर पैदल-पैदल चलकर गांव
पीपलीपाडा में लोकेशन अनुसार मकान के बाहर पहुंचे। वहां पर अलग अलग कम्पनी के चार
पहिया वाहन खड़े हुए थे, जिसमें प्रत्येक वाहन में एक एक व्यक्ति बैठे हुए तथा बिना नम्बरी
पल्सर मोटर साईकिल पर बैठे हुए व्यक्ति व वहां खड़े कुछ अन्य व्यक्तियों ने पुलिस जाब्ते को
देखकर वाहनो को लेकर भागने का प्रयास किया, जिस पर पांचो चार पहिया वाहनों व मोटर
साईकिल पर बैठे व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रोका जाकर डिटेन किया गया। शेष पास खड़े
5–6 व्यक्ति भागने में सफल रहे। डिटेनशुदा छहों लोगों ने बताया कि हम यहां रूपये दाव पर
लगाकर जुआ खेलने आये है, हमारे रूपये भी दाव पर लगे हुए है व कुछ व्यक्ति मकान के
अन्दर बैठकर जुआ सट्टा खेल रहे है। जिस पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर निम्नांकित
जुआरियों को पकड़ कर उनके कब्जे से कुल 4,36,180 रूपये बरामद, 20 मोबाईल, बोलेरो-1,
स्वीफ्ट कार – 2, अर्टिका कार-1, किया कार-1, पल्सर – 1, जनरेटर-1 एवं 28 बोक्स में प्रत्येक
बोक्स में 12 पैकेट ताश के पत्ते बरामद किये गये।