भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा बाँसवाड़ा ने मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के मार्फ़त ज्ञापन भिजवाया गया।

0
143
WhatsApp Image 2023 02 01 at 4.19.22 PM
WhatsApp Image 2023 02 01 at 4.19.22 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा बाँसवाड़ा ने मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के मार्फ़त ज्ञापन दिया गया , मोर्चा के कमलेश चरपोटा ने बताया कि माही नदी घाँटी का भीलवंश बेणका टापू पर हजारों साल से माघ पूर्णिमा को फूल विसर्जन करता आया है!! मावजी महाराज के जमाने से वर्णी लोगों और भीलवंश के बीच बेणका टापू को लेकर अनवरत संघर्ष जारी है!!अंग्रेजों के जमाने में भी आदिवासी बनाम गैर आदिवासी संघर्ष हो चुका है!!राजनीतिक दलों के नेताओं के संरक्षण में वर्णी लोग आदिवासियों पर अंतिम विजय हासिल करना चाहते हैं हम पुरखों के वंशज होने के नाते उनकी अधूरी लड़ाई आज भी जारी रखे हुए हैं!! ट्राइबल एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश खानन का ताजा विरोध इसी पुरखाई विचार के तहत हैं कुछ पीड़ित लोगों के कहने पर कि जबरन धर्म कर्म के नाम पर वसूली पंडो द्वारा करने की सूचना पर स्थानीय होने के नाते दिनेशजी खानन पहुँचे और सच्चाई देखकर समझाने का प्रयास किया, इसी बीच पंडो ने राजनीतिक संरक्षण के चलते धौंस दिखाई इस वजह विवाद बढ़ गया!!ब्राह्मण संगठन और राजनीतिक लोग ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही का दबाव बना रहे हैं, जो सरासर गलत है!!हमारे सम्मानित शिक्षक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भी एक ब्राह्मण ने वीडियो में क़ी हैं अतः माघ पूर्णिमा के अवसर पर “बेणका टापू घाट पंडा मुक्त क्षेंत्र घोषित किया जाय और हमारी पुरखाई मूल सांस्कृतिक विरासत अनुसार फूल विसर्जन की परंपरा जारी रखने की व्यवस्था प्रशासन जारी रखवाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो!!अन्यथा पूरे उदयपुर संभाग में आंदोलन खड़ा होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र मकवाना महासचिव सागर चरपोटा संयुक्तसचिव दशरथ डिण्डोर , जिला सहसंयोजक विनोद डिण्डोर , महासचिव कैलाश निनामा , भरत. हेमन्त राणा आदि मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here