पाकिस्तान – के पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार दोपहर मस्जिद के अंदर बम धमाका हुआ है. बम धमाके से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इसमें कई पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज़ के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का एक दफ्तर भी है. धमाके के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि धमाके के बाद धूल और धुएं का गुबार देखा गया. इसके बाद फायरिंग की आवाजें आने लगीं. सोशल मीडिया पर धमाके की जानकारी के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो में एम्बुलेंस और बचाव दल को घटना स्थल की ओर जाते देखा जा सकता है. इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) पाकिस्तान का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने यहां हमले की धमकी भी दी थी. इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/02/image-2023-01-30T165253.549.jpg)