BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – आजादी के 75 सालों का जश्न मना रहे भारत को दुनिया भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। हालांकि, बधाइयों का दौर केवल धरती ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष तक भी जारी है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई है। इस बात की जानकारी अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दी है। इसके अलावा कई देशों के प्रमुखों की तरफ से भी भारत को शुभकामनाएं भेजी गई हैं। संधू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘सबकुछ संभव है। भारत आजादी के 75 सालों की खुशी मना रहा है। ऐसे में ISS से शुभकामनाएं मिली है। एस्ट्रोनॉट समांथा का बधाइयों के लिए धन्यवाद। यह नासा, इसरो और ईएसए के बीच सच्ची साझेदारी है।’ इस वीडियो को इसरो ने भी शेयर किया है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की एस्ट्रोनॉट समांथा क्रिस्टोफॉरेटी ने नासा और ईएसए की तरफ से भारत को शुभकामनाएं दी हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रॉ ने लिखा, ‘प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के लिए प्रिय लोगों। आपके स्वतंत्रता दिवस पर आपको बधाई। जब आप बीते 75 सालों से भारत की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, तो आप भरोसा कर सकते हैं कि फ्रांस हमेशा आपके साथ खड़ा है।’ इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘करीब 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है।’उन्होंने कहा, ‘इस साल, हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। भारत और अमेरिका अपरिहार्य साझेदार हैं और अमेरिका-भारत की सामरिक साझेदारी कानून के राज और मानव आजादी तथा प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर टिकी है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारी साझेदारी दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों से और मजबूत हुई है। अमेरिका में जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने हमें और नवोन्मेषी, समावेशी और मजबूत देश बनाया है।’ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज ने भारत की उपलब्धियों की प्रशंसा की है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी स्वास्थ्य और डिजिटल के क्षेत्र में पीएम मोदी की तारीफ की है।
- Advertisement -

Latest article
लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब...
बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब...
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बांसवाडा दिनांक 30.6.2025 लायन्स क्लब बांसवाडा एवं लायन्स क्लब बांसवाडा मंथन की वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह उत्सव होटल में रतलाम...
जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव: सरकारी और चिकित्सकीय...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा की रिपोर्ट - जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव, आंतों में अपचनीय सामग्री का जमाव,पाचन तंत्र...