वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड बागतलाव लेम्पस चुनाव में भाजपा के जीतमल मईड़ा बने निर्विरोध लेम्पस अध्यक्ष एवं भूली खराड़ी उपाध्यक्ष निर्वाचित

0
287
WhatsApp Image 2023 02 14 at 6.16.57 PM
WhatsApp Image 2023 02 14 at 6.16.57 PM

बांसवाड़ा जिले में वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड बागतलाव लेम्पस चुनाव में भाजपा के जीतमल मईड़ा बने निर्विरोध लेम्पस अध्यक्ष एवं भूली खराड़ी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, इस अवसर पर भाजपा जनजाति मोर्चा परदेश कार्यकारणी सदस्य,पूर्व प्रधान,जिला परिषद सदस्य एडवोकेट राजेश कटारा,मंडल प्रभारी जगदीश कटारा,मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह मईडा,

बागतलाव लेम्पस प्रभारी प्रेमसिंह भाटी,पूर्व सरपंच व मंडल उपाध्यक्ष सुरेश कटारा,उपसरपंच धनजी भाई,वार्ड पंच प्रकाश कटारा,भाजयुमो मंडल महामंत्री रामलाल मईडा,नव निर्वाचित सदस्य शिभूलाल लाल खराड़ी,कालूराम यादव,कमल कटारा,भूली कटारा,रतनलाल मईड़ा,दुलेश्वर खराड़ी,दिनेश मईड़ा,देवीलाल मईडा इस अवसर पर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं संचालक मंडल के सदस्यों का पार्टी के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया,

तथा चुनाव अधिकारी विक्रम सिंह राव, लेम्पस मेनेजर माहेश्वर मईडा,सहायक लक्ष्मणलाल मईडा, पुलिस बिट प्रभारी दिलीप मईडा के मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here