काँग्रेस के झंडे तले आगे बढ़े- डॉ बामनिया,दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक हज़ारों काँग्रेस कार्यकर्ता,मतदाता हुए शामिल

0
368
1 hath abapura WhatsApp Image 2023 02 15 at 5.42.48 PM
1 hath abapura WhatsApp Image 2023 02 15 at 5.42.48 PM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

काँग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को आबापुरा मे संबोधित करते हुए उप जिला प्रमुख डॉ विकास बामनिया ने कहा कि 75 वर्ष पूर्व जब देश आजाद हुआ तब हमारे पास खाने को अन्न नहीं था, पहनने को कपड़े नहीं थे, और पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देश थे, तब भी प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरु ने काँग्रेस के झंडे तले देश को आगे बढ़ाया मूलभूत सुविधाएं विकसित की जिससे आज देश मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य मे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जहा हमारे बच्चें पढ़े-लिख रहे और अंग्रेजी बोल रहे है गहलोत के प्रयास से ही, काँग्रेस के झंडे तले ही आज हमारे खेत और घर तक पानी पहुच रहा है।

डॉ बामनिया ने मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया द्वारा आबापुरा मे बनवाये 32 करोड़ रुपये के हॉस्टल का जिक्र करते हुआ बताया कि ऐसे ही हॉस्टल जयपुर, कोटा, उदयपुर मे बने है जहां रहकर विद्यार्थी पढ़ रहे है । उन्होंने कहा कि मंत्री बामनिया लगातार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है ।
काँग्रेस की यात्रा बदरेल से प्रारम्भ होकर आबापुरा होते हुए वीरपुर पहुची। स्थानीय वाद्य यंत्र ढोल- ढमाको के साथ नाचते – गाते, काँग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए यात्रा मे आदिवासी संस्कृति के दर्शन हुए वही होली के आगमन का आगाज नृत्यों से हो गया।


सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी एडवोकेट केशवचंद्र निनामा ने वागड़ी मे अपने अंदाज मे चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लाभ गिनाये । वक्ताओं ने पेंशन योजना, जल योजना आदि पर विचार रखे। सभा को पूर्व सरपंच मानशंकर मइडा , पूर्व प्रधान सुनीता माल, बदरेल सरपंच नीलेश रावत ,वीरपूर सरपंच सुभाष निनामा, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अरविंद सीता डामोर, पूर्व सरपंच विजय लाल आदि ने संबोधित किया ।

यात्रा मे काँग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, महिला उपाध्यक्ष लता चाहिल, प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी, उप संयोजक शाहिद मंसूरी, काँग्रेस नेता अशोक शुक्ला, जिला परिषद सदस्य काली मइडा , काँग्रेस नेता श्याम सुंदर दामनिया, काँग्रेस पार्षद मनीष त्रिवेदी, भरत यादव, सेवादल जिलाध्यक्ष साजिद नायक, जावेद शेख, युवा नेता प्रदीप निनामा , राकेश मइडा, मांगीलाल मइडा , कमलेश गणावा , प्रकाश मइडा ,भापोर सहित बड़ी संख्या मे काँग्रेस के कार्यकर्ता , समर्थक आदि उपस्थित थे।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here