ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती अज़मेर शरीफ दरगाह ज़ियारत को पैदल निकले ज़ायरीन

0
204
pedal ajmer sharif New Movie 8 2
pedal ajmer sharif New Movie 8 2

banswaranews-अज़मेर शरीफ दरगाह ज़ियारत को पैदल निकले ज़ायरीन, नात कव्वाली गुनगुनाते बैंड बाजे के साथ , हर साल की तरह इस साल भी , जी हां बांसवाड़ा के हुसैनी चौक राजतालाब मोहल्ले से, सेकड़ो की संख्या में इस जुलुस में महिलाएं ,

युवा , बच्चे , भी साथ चल रहे है , यह पैदल यात्रियों का जत्था शहर की मुख्य दरगाहो बुजुर्गो के मज़ार पर चादर फूल पेश कर डायलाब पहुंचा , जुलूस का मार्गदर्शन समाज सेविका ,पार्षद काली आपा , सप्पू खान लाइट फिटर , इरफान खान , फारुख और मोहसिन खान कर रहे हैं,

डायलाब तालाब से इस पैदल जत्थे को सैकड़ो लोगों ने भावभीनी विदाई दी , 10 दिन की यह पैदल यात्रा बांसवाड़ा से सांवरिया, धरियावाद , कपासन, भीलवाड़ा ,विजयनगर नसीराबाद से सीधा अजमेर शरीफ पहुंचेगी ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती के दर , देखते है इस जुलुस के खास अंश बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल के संग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here