BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति एव आंचल चैरिटेबल ट्रस्ट की बहनों द्वारा आज 55 वी बेटी के कन्यादान में सहयोग किया गया है । दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक के अनुसार चढ़ावा चढ़ाने की सबसे बेहतर जगह गरीब का घर और चुंदड़ी चढ़ाने की सबसे बेहतर जगह गरीब की बेटी का सर है जो बेटी दो कुलों की लाज होती है इस अवसर पर कन्या को आशीर्वाद देने नागेश्वरी कल्याण सेवा समिति के गादीपति श्री विजय सिंह जी राठौर और उनकी धर्मपत्नी त्रिलोचना राठौर ने बेटी को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद दिया कन्या को कपड़े बर्तन गिफ्ट आइटम शृंगार सामान लोहे की पेटी कंबल पायल बिछिया वर के लिए कपड़े श्रीफल और रुपए दिए गए बेटी के लिए मेहंदी लगाई तिलक लगाया और मंगल गीत गाकर के दी गई । विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा सुनीता कौशिक अंजना मैथानी मीनाक्षी भट्ट मोना शाह यामिनी जोशी वंदना मेहता विनीता कंसारा राजेश्वरी चौधरी कमलेश शक्तावत मंजू शुक्ला सावित्री शर्मा मंजू शर्मा कौशल्या व्यास मीना जांगिड़ अधिनियम उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। यह जानकारी हमे तरुण कुमार अडीचवाल ने दी जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, बांसवाड़ा राजस्थान ।
