पार्षद के भाई पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां।

0
193
2588137 untitled 34 copy
2588137 untitled 34 copy

भरतपुर। यहां शहर के थाना अटलबंद क्षेत्र अन्तर्गत काली की बगीची चौराहे के निकट एक जिम सेंटर के बाहर पार्षद के भाई पर स्कार्पियो गाड़ी से आए बदमाशों ने पहले तो उसे जमकर पीटा और इसके बाद सात राउण्ड फायर किए, जिसमें से पांच गोलियां पार्षद के भाई को लगी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पार्षद समुंदर सिंह के भाई गजेन्द्र सिंह उर्फ लाला निवासी अनाह गुरुवार सुबह काली की बगीची स्थित द वेलनैस क्लब जिम गया था।सुबह 8 बजे जब वह जिम से बाहर निकला तभी स्कार्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने उसे घेर कर लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरन दो बदमाश मौके पर आए और गजेन्द्र सिंह पर सात फायर कर दिए। इनमें से पांच गोलियां गजेन्द्र के पैर व सिर में लगी। बाद में बदमाश मौके से फरार हो गए। सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। शीघ्र आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here