BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवनिया में वार्षिकोत्सव भामाशाह एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रमण लाल बुनकर एवं मुख्य अतिथि कंचन देवी मईडा ग्राम पंचायत सरपंच, विशिष्ट अतिथि पारसमल जैन सीबीईओ घाटोल आर पी जेनेद्र जैन पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी खोमजी मईडा लेम्स अध्यक्ष हीरालाल पटेल विश्व हिंदू परिषद के मोहन लाल पटेल हेमंत भावसार , प्रधानाध्यापक राजेंद्र बामणिया सेवानिवृत्त शिक्षक देवशंकर मईडा लक्ष्मण लाल पटेल भामाशाह मुकेश पंचाल एजुकेट गर्ल के अजय पांडे संदीप रानीगर, राजू भाई पटेल , सुनील पटेल, हर्षित पटेल ,अरविंद पटेल , धुलजीमईडा वालचंद जीवना भाई कमजी भाई पुष्पेंद्र सिंह चौहान भावेंद्र सिंह पार्थ पाटक हसीना बी आदि थे कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदे के दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ललित कुमार व्यास द्वारा शब्द सुमन से स्वागत एवं विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य नाटक एवं रंगारंग कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए गत वर्ष 10वीं 12वीं में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया,12वीं के छात्रों को तिलक लगाकर एवं पेन भेटकर विदाई दी गई सतोलिया में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली 7 विद्यालय की बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया सेवानिवृत्त शिक्षक देव शंकर मईडा द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वालों को नगद राशि देकर सम्मानित करने की घोषणा की सरपंच द्वारा विद्यालय में हैंडपंप लगवाने एवं चारदीवारी दुरस्त करवाने की बात कही कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था प्रधान द्वारा छात्रों को बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने एवं भामाशाह का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय दिलीप पटेल पिता लाल पटेल खड़ियों का पाड़ा की स्मृति में प्रीतम पटेल एवं उनके परिवार जन द्वारा सवनिया ग्राम पंचायत के समस्त छात्र छात्राओं को स्नेह भोज कराया गया कार्यक्रम में विनोद मईडा,जीवत राम, शांतिलाल, रमनलाल सहित समस्त वार्ड पंच उपस्थित थे कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के मोहनलाल बुनकर भूपेंद्र कुमार पाटीदार अशोक सिंह राठौड़ धर्मेंद्र भावसार , अब्बास खान , राकेश आमेटा, बालूराम मईडा, अनुज कोठारी,सुरता मईडा,मिथलेश गुप्ता,राहुल व्यास, ज्योति पाठक, रुक्मणि मईडा कल्याण सिंह मोहन कुंवर इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल बुनकर ने किया आभार आशाराम मीना ने माना।
