गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सहबाजगंज में पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सहजनवां थाना इलाके के सहबाजगंज की यह घटना है. रात करीब 1:30 बजे महिला नीलम गुप्ता (31 वर्ष) ने पति अवधेश गुप्ता (38 वर्ष) सहित बेटों आर्यन (9 वर्ष) और आरोह (7 वर्ष) की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि नीलम ने अवधेश से दूसरी शादी की थी.पुलिस ने बताया कि अवधेश गुप्ता ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद नीलम से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से अवधेश के दो बेटे आर्यन और आरोह हुए थे. वहीं, संतकबीर नगर जिले की रहने वाली नीलम गुप्ता भी अपनी पहली शादी से हुई एक बेटी साथ लेकर आई थी. 8 माह से नीलम, अपनी बेटी संग दूसरे पति और सौतेले बेटों संग रह रही थी. इसी बीच, बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस को कॉल पर बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसकर पति और बेटों को मारपीट रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अवधेश और उसके दोनों बेटे एक कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं. तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -

Latest article
पेंशनर समाज सम्मान समारोह में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा बाटे गए जीवन रक्षक...
नौगामा सुरेश चंद्र गांधी जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट - सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज पेंशनर समाज उप...
भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी...
सफाई कर्मचारी भर्ती 2012 व 2018 में वंचित वाल्मीकि–हरिजन समाज को नियुक्ति दिलाने हेतु...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - राष्ट्रीय वंचित वर्ग न्यायाधिकारी परिषद के संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रधान महासचिव जितेंद्र वाल्मीकि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल...













