गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सहबाजगंज में पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सहजनवां थाना इलाके के सहबाजगंज की यह घटना है. रात करीब 1:30 बजे महिला नीलम गुप्ता (31 वर्ष) ने पति अवधेश गुप्ता (38 वर्ष) सहित बेटों आर्यन (9 वर्ष) और आरोह (7 वर्ष) की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि नीलम ने अवधेश से दूसरी शादी की थी.पुलिस ने बताया कि अवधेश गुप्ता ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद नीलम से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से अवधेश के दो बेटे आर्यन और आरोह हुए थे. वहीं, संतकबीर नगर जिले की रहने वाली नीलम गुप्ता भी अपनी पहली शादी से हुई एक बेटी साथ लेकर आई थी. 8 माह से नीलम, अपनी बेटी संग दूसरे पति और सौतेले बेटों संग रह रही थी. इसी बीच, बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस को कॉल पर बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसकर पति और बेटों को मारपीट रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अवधेश और उसके दोनों बेटे एक कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं. तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -

Latest article
‘रोजा’ रखने वाले नन्हे बच्चों का किया सम्मान
भीलवाड़ा गत दिनों रमजान में मासूम बच्चे जिन्होंने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा और विश्व शांति के लिए कामना की तथा अपने ही...
भीलवाड़ा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के चुनाव संपन्न, गर्ग अध्यक्ष, खान महासचिव, शर्मा...
सईद मिर्ज़ा हिन्दुस्तानी की रिपोर्ट - भीलवाड़ा 14 अप्रैल /जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान 'जार' भीलवाड़ा इकाई के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए रविवार को...
गैस सिलिंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -रसोई गैस की कीमत में केंद्र सरकार द्वारा 50 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश सयोजक आसिफ मुस्तफा खान के नेतृत्व...