BTP ने सरकार से कुशलगढ़ उपखंड से राजस्थान परिवहन निगम की बसें प्रारंभ करने की मांग की।

0
202
WhatsApp Image 2023 03 10 at 5.11.27 PM
WhatsApp Image 2023 03 10 at 5.11.27 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मईडा ई-मेल से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से कुशलगढ़ उपखंड से राजस्थान परिवहन निगम की बसें प्रारंभ करने की मांग की। कुशलगढ़ उपखंड से राजस्थान परिवहन निगम की बसें पूर्ववर्ती रूट चार्ट के आधार पर संचालित हो रही थी उन्हें पिछले 2 वर्षों से संबंधित विभाग व सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है। कुशलगढ़ से बांसवाड़ा के लिए, कुशलगढ़ वाया तांबेसरा कलिंजरा बांसवाड़ा, कुशलगढ़ वाया सज्जनगढ़ कलिंजरा बांसवाड़ा, बड़ी सरवा वाया मोहकमपुरा कुशलगढ़ बांसवाड़ा तथा अंतर्राज्य इंदौर मध्य प्रदेश, सूरत गुजरात तक चलने वाली राजस्थान परिवहन की बसें बंद कर दी गई है । मात्र एक ही बस कुशलगढ़ वाया सज्जनगढ़ बांसवाड़ा के लिए चल रही है आवागमन के लिए क्षेत्र के आमजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा सरकार के द्वारा महिलाओं, बुजुर्गों, विद्यार्थियों तथा अन्य कैटेगरी के यात्रियों को यात्रा मैं किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिल रही है जबकि सरकार के द्वारा विभिन्न केटेगरी के यात्रियों को यात्रा में रियायत दे रखी है लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। कामगार मजदूर वर्ग व्यापारी वर्ग तथा आम नागरिकों को जिला तथा अंतर्राज्य में आवागमन करना पड़ता है जिस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है क्षेत्र की आम जन भावनाओं को देखते हुए भारतीय ट्रायबल पार्टी मांग करती है कि कुशलगढ़ वाया टिमेड़ा बांसवाड़ा बस प्रारंभ की जावे तथा पूर्ववर्ती रूट चार्ट को पुनः लागू करते हुए राजस्थान परिवहन निगम की बसों को कुशलगढ़ उपखंड से प्रारंभ किया जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here