BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मईडा ई-मेल से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से कुशलगढ़ उपखंड से राजस्थान परिवहन निगम की बसें प्रारंभ करने की मांग की। कुशलगढ़ उपखंड से राजस्थान परिवहन निगम की बसें पूर्ववर्ती रूट चार्ट के आधार पर संचालित हो रही थी उन्हें पिछले 2 वर्षों से संबंधित विभाग व सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है। कुशलगढ़ से बांसवाड़ा के लिए, कुशलगढ़ वाया तांबेसरा कलिंजरा बांसवाड़ा, कुशलगढ़ वाया सज्जनगढ़ कलिंजरा बांसवाड़ा, बड़ी सरवा वाया मोहकमपुरा कुशलगढ़ बांसवाड़ा तथा अंतर्राज्य इंदौर मध्य प्रदेश, सूरत गुजरात तक चलने वाली राजस्थान परिवहन की बसें बंद कर दी गई है । मात्र एक ही बस कुशलगढ़ वाया सज्जनगढ़ बांसवाड़ा के लिए चल रही है आवागमन के लिए क्षेत्र के आमजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा सरकार के द्वारा महिलाओं, बुजुर्गों, विद्यार्थियों तथा अन्य कैटेगरी के यात्रियों को यात्रा मैं किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिल रही है जबकि सरकार के द्वारा विभिन्न केटेगरी के यात्रियों को यात्रा में रियायत दे रखी है लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। कामगार मजदूर वर्ग व्यापारी वर्ग तथा आम नागरिकों को जिला तथा अंतर्राज्य में आवागमन करना पड़ता है जिस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है क्षेत्र की आम जन भावनाओं को देखते हुए भारतीय ट्रायबल पार्टी मांग करती है कि कुशलगढ़ वाया टिमेड़ा बांसवाड़ा बस प्रारंभ की जावे तथा पूर्ववर्ती रूट चार्ट को पुनः लागू करते हुए राजस्थान परिवहन निगम की बसों को कुशलगढ़ उपखंड से प्रारंभ किया जावे।
- Advertisement -

Latest article
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...
“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...
“महावीर इंटरनेशनल ने जीवन रक्षक किट बाँटी। यह हृदय रोग से बचाव के लिए...
सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज सीनियर माध्यमिक विद्यालय सागडोद मैं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य...